बिहार में हिजाब या नक़ाब पहनकर सोना खरीदने पर रोक
बिहार में अब हिजाब, नक़ाब या हेलमेट पहनकर सोना खरीदना संभव नहीं होगा। जी हां, सर्राफा बाजार से जुड़ा एक नया और अहम नियम बिहार में लागू कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के मकसद से बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां ज्वेलरी दुकानों में चेहरा ढककर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन (AIJGF) के निर्देश पर लिया गया यह फैसला कल से पूरे प्रदेश में प्रभावी हो जाएगा, जिसने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज कर दी है।

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम किसी भी धर्म, समुदाय या व्यक्तिगत आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय है। अशोक कुमार वर्मा के अनुसार, कल से राज्य की किसी भी ज्वेलरी दुकान में यदि कोई ग्राहक पूरी तरह चेहरा ढककर आता है, तो न तो उसे प्रवेश दिया जाएगा और न ही उसके साथ किसी प्रकार का व्यापार किया जाएगा।
फेडरेशन के मुताबिक, मौजूदा समय में सोने और चांदी की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं। वर्तमान में 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि एक किलो चांदी का भाव लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये है। इतनी अधिक कीमतों के कारण ज्वेलरी दुकानें अपराधियों के निशाने पर रहती हैं और लूटपाट की घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है।
कुल मिलाकर, बिहार के सर्राफा बाजार में लागू किया गया यह नया नियम सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा और सख्त कदम माना जा रहा है। ज्वेलरी कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि ग्राहक और व्यापारी दोनों मिलकर इस व्यवस्था का पालन करें, तो लूटपाट और चोरी जैसी घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है। हालांकि, इस फैसले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और आने वाले दिनों में इस पर राजनीतिक और सामाजिक बहस और तेज हो सकती है। फिलहाल, सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि यह नया नियम जमीन पर कितना प्रभावी साबित होता है।
kumaridivya780